संन्यास का कोई इरादा नहीं:साइमंड्‍स

गुरुवार, 21 मई 2009 (20:32 IST)
एशेज के लिए टीम में शामिल नहीं किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्‍स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास संबंधी खबरों का खंडन किया है।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'द एज' ने साइमंड्‍स के मैनेजर मैट फिरोन के हवाले से बताया है कि एशेज के लिए टीम में शामिल न किए जाने के बावजूद साइमंडस का संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।

फिरोन ने आगे बताया कि साइमंड्‍स पीछे की ओर बिलकुल भी नहीं देखना नहीं चाहते और उनका ध्यान आगे आने वाले मैचों पर है।

गौरतलब है कि एशेज की घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम में साइमंड्‍पर चोटिल शेन वॉटसन को वरीयता दी गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें