शिक्षकों के लिए पाँच घंटे मौजूद रहना जरूरी

शुक्रवार, 20 नवंबर 2009 (15:49 IST)
सरकार ने आज कहा कि देश के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों की प्रति दिन कम से कम पाँच घंटे उपस्थिति अनिवार्य है।

मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डी. पुरंदेश्वरी ने साबिर अली के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दी गई सूचना के अनुसार पूर्ण नियुक्ति में शिक्षकों का कार्यभार एक शैक्षणिक वर्ष में 30 कार्य सप्ताहों के लिए 40 घंटे प्रति सप्ताह से कम नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि शिक्षक के लिए विश्वविद्यालय-कॉलेज में कम से कम पाँच घंटे प्रतिदिन उपलब्ध होना आवश्यक है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें