भारत के डेविस कप खिलाड़ी प्रकाश अमृतराज ने पेरू के इवान मिरांडा को सीधे सेटों में हराकर अमेरिका के कैलिफोर्निया में चल रहे 50 हजार डॉलर के कालाबासास चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहाँ उनका मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त विन्सेंट स्पादिया से होगा।
अमृतराज ने हार्ड कोर्ट टूर्नामेंट में मिरांडा को दूसरे दौर के संघर्षपूर्ण मुकाबले में 6-4, 6-3 से हराया। अमृतराज ने युगल मुकाबले में भी सफलता हासिल की।
उन्होंने अमेरिका के एलेक्स कुजनेत्सोव के साथ मिलकर दूसरे राउंड के मैच में ऑस्ट्रेलिया के कोलिन एबलथीट और कनाडा के पीटर पोलांस्की को 6-2, 4-6, 11-9 से हराया।
भारत के एक अन्य खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने ऑस्ट्रेलिया के नाथर हीली के साथ मिलकर तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी इजाक वान डर मरवे और टाड विडम की जोड़ी को 6-7, 6-3, 10-6 से हराया। सोमदेव एकल स्पर्धा के पहले दौर में एलेक्स बोगोमोलोव से हारकर बाहर हो गए।