गगन नारंग को विश्व कप में काँस्य

शुक्रवार, 10 अप्रैल 2009 (16:53 IST)
भारत के स्टार निशानेबाज गगन नारंग ने कोरिया के चोंगवोन में चल रहे पहले आईएसएसएफ विश्व कप की दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में काँस्य पदक जीता।

नारंग ने 696.7 का स्कोर बनाया। वह क्वालीफिकेशन दौर में आठवें स्थान पर रहे लेकिन बाद में 102.7 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे। चीन के झो किनान ने स्वर्ण और काओ यिफेइ ने रजत पदक जीता।

भारत के संजीव राजपूत क्वालीफिकेशन में पाँचवें स्थान पर रहे जिन्होंने 595 का स्कोर किया लेकिन फाइनल में खराब स्कोर के कारण वह सातवें स्थान पर खिसक गए। पीटी रघुनाथ (591) फाइनल्स में पहुँच ही नहीं सके।

ओलिम्पिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा और अंजलि भागवत इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें