जोकोविच की नजरें सिंहासन पर

सोमवार, 17 नवंबर 2008 (14:49 IST)
सर्बिया के नोवाक जोकोविच की नजरें मास्टर्स कप खिताब जीतने के बाद अब दुनिया का नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बनने पर लगी हैं। वे दूसरे नंबर पर काबिज रोजर फेडरर से सिर्फ दस अंक पीछे हैं।

शीर्ष दो स्थानों पर पिछले साढ़े तीन साल से चले आ रहे फेडरर और रफेल नडाल के दबदबे को तोड़ने की दहलीज पर पहुँचे जोकोविच ने कहा कि अगले सत्र में उनका लक्ष्य दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी बनने का है।

उन्होंने कहा कि मेरे भीतर चोटी के सिंहासन तक पहुँचने का माद्दा है। यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा लक्ष्य है और मैं इसे पाने की कोशिश करता आया हूँ।

उन्होंने कहा कि लेकिन मैंने सबक ले लिया है। यदि रैंकिंग के बारे में ही सोचता रहा तो खेल में सुधार नहीं हो पाएगा। मुझे पता है कि अभी भी सुधार की गुंजाइश है।

ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन ने रूस के निकोलाय देवीदेंको को सीधे सेटों में हराकर मास्टर्स कप खिताब जीता। वे अगस्त 2007 में तीसरे नंबर पर पहुँचे थे। उस समय फेडरर और नडाल का ही दबदबा था, लेकिन अब कई नए चेहरे सामने आए हैं।

जोकोविच ने कहा कि ब्रिटेन के एंडी मूरे की तरह कई युवा खिलाड़ियों ने अच्छी चुनौती पेश की है जो टेनिस के लिए अच्छा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें