बागान की लगातार तीसरी जीत

सोमवार, 17 नवंबर 2008 (15:17 IST)
मोहन बागान ने यहाँ युवा भारती क्रीड़ांगन में ओएनजीसी आईलीग फुटबाल में जेसीटी को 2-0 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।

बागान ने शुरू से ही मैच पर दबदबा बनाए रखा और आसान जीत दर्ज की।

विजेता टीम के लिए इश्फाक अहमद और जोस रमीरेज बरेटो ने गोल दागे।

वेबदुनिया पर पढ़ें