* अगस्त 2017 : नक्षत्र योग और मूल की तिथियां, जानिए...
आकाश मंडल में तारों के समूह को नक्षत्र कहते हैं। पंचांग और नक्षत्र के योगों के अनुसार किसी विशेष कार्य की सफलता और असफलता को हम जान सकते हैं। यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत हैं जुलाई 2017 के विशेष नक्षत्र योग, मूल की तिथियां और साथ ही पढ़ें इस माह किस राशि में रहेगा चन्द्रमा...
मूल-संज्ञक नक्षत्र
ज्येष्ठा मूल 02 को दोपहर 03.16 से 04 अगस्त को रात्रि 09.02 तक।
रेवती अश्विनी 12 को प्रात: 06.14से 13 को देर रात्रि 05.04 तक।
आश्लेषा मघा 20 को सायं 05.22 से 22 को दोपहर 02.43 तक।
ज्येष्ठा मूल 29 को रात्रि 10.57 से 31 अगस्त को देर रात्रि 04.47 तक।