कामिका एकादशी पर पूजन के सबसे शुभ मुहूर्त और पारण समय, यहां जानें

Webdunia
धार्मिक मान्यता के अनुसार श्रावण कृष्‍ण पक्ष की एकादशी को कामिका एकादशी कहते हैं। इस दिन भगवान विष्‍णु का पूजन किया जाता है। आइए यहां जानते हैं पूजन के सबसे शुभ और खास मुहूर्त के बारे में-
 
कामिका एकादशी के सबसे शुभ मुहूर्त : kamika ekadashi 2023 muhurat
 
13 जुलाई 2023, गुरुवार : कामिका एकादशी
श्रावण कृष्ण एकादशी का प्रारंभ- बुधवार, 12 जुलाई को 05.59 पी एम से शुरू, 
एकादशी की समाप्ति- 13 जुलाई 2023, गुरुवार को 06.24 पी एम पर।
उदयातिथि के अनुसार कामिका एकादशी बृहस्पतिवार, 13 जुलाई 2023 को मनाई जाएगी।
 
दिन का चौघड़िया : 
शुभ- 05.32 ए एम से 07.16 ए एम
चर- 10.43 ए एम से 12.27 पी एम
लाभ- 12.27 पी एम से 02.10 पी एम
अमृत- 02.10 पी एम से 03.54 पी एम
शुभ- 05.38 पी एम से 07.22 पी एम
 
रात्रि का चौघड़िया
 
अमृत- 07.22 पी एम से 08.38 पी एम
चर- 08.38 पी एम से 09.54 पी एम
लाभ- 12.27 ए एम से 14 जुलाई को 01.43 ए एम तक। 
शुभ- 03.00 ए एम से 14 जुलाई को 04.16 ए एम तक। 
अमृत- 04.16 ए एम से 14 जुलाई को 05.32 ए एम तक। 

पारण समय : kamika ekadashi paran time
 
व्रत पारण का समय- शुक्रवार, 14 जुलाई 2023 को 05.32 ए एम से 08.18 ए एम तक। 
पारण के दिन द्वादशी तिथि समापन का समय- 07.17 पी एम पर। 

अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इनसे संबंधित किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

ALSO READ: कामिका एकादशी व्रत की पौराणिक कथा

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख