1 जनवरी 2022 (1 January 2022) से नववर्ष की शुरुआत हो रही है। इस बार नए साल की पहली तारीख शनिवार को पड़ रही है तथा कालसर्प योग में नववर्ष शुरू हो रहा है।
ऐसे समय कालसर्प योग और शनि की साढ़ेसाती एवं ढैया जिन जातकों को चल रहा हैं, वे शनिदेव के मंत्रों (Shani dev) का जाप, शनि चालीसा (Shani Chalisa), शनि स्त्रोत (Shani Stotram Patha) पाठ तथा महाकाल शनि मृत्युंजय स्त्रोत (Mahakal Shani Mrutunjay Stotra) को अवश्य पढ़ें इससे आपको मानसिक शांति का अनुभव होगा तथा शत्रु भय से सुरक्षा होने साथ ही भाग्योन्नति भी होगी। इसके साथ ही शनि मंदिर जाकर शनिदेव का पूजन, शनिदेव को काले तिल और तेल चढ़ाना भी उचित रहेगा।
यहां पढ़ें शनिवार के दिन पढ़ें जाने वाले खास मंत्र shani dev mantra-
इस दिन शिवलिंग पर जल अर्पित करें तथा इस मंत्र की प्रतिदिन 10 माला, 125 दिन तक करने से सवा लाख जाप पूर्ण होंगे। यह हर समस्या का निजात दिलाने के लिए अतिलाभदायी रहेगा।
5. ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनयै नम:।
6. ॐ नमः शिवाय।
इसके अलावा गणेश मंत्र तथा बजरंगबली के मंत्रों का जाप करना बहुत फायदेमंद साबित होगा।