* 13 जुलाई को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, इस दौरान क्या करें, क्या न करें जानिए...
वर्ष 2018 में 13 जुलाई को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लग रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले 15 फरवरी 2018 को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था। जुलाई माह में दो ग्रहण होने वाले हैं। पहला 13 जुलाई को सूर्य ग्रहण और 27 जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेगा।
13 जुलाई को होने वाला सूर्य ग्रहण साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा। इसकी अवधि करीबन 2 घंटे 25 मिनट की रहेगी। यह ग्रहण अमावस्या के दिन पड़ रहा है।
भारत में यह सूर्य ग्रहण दिखाई नहीं देगा, लेकिन ग्रहण काल में सावधानी रखना और दान करने का महत्व है। ग्रहण काल के समय में कुछ कार्यों को करने की हमारे शास्त्रों में मनाही है।