यह सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को सुबह 8 बजकर 17 मिनट से प्रारंभ होकर 10 बजकर 57 मिनट तक रहेगा। हिन्दू पंचांग के अनुसार पौष माह की अमावस्या के दिन मूल नक्षत्र और धनु राशि में होने वाले इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल 1 दिन पहले बुधवार शाम 5 बजकर बजकर 31 मिनट पर प्रारंभ होगा।
ज्योतिषियों के अनुसार यह सूर्य ग्रहण खासकर मेष, वृश्चिक, मिथुन, तुला और मकर राशि पर गहरा असर डालेगा। कन्या राशि पर इस ग्रहण का क्या असर होगा और उस असर से बचने के यहां प्रस्तुत है लाल किताब के 5 उपाय।
कन्या राशि पर प्रभाव : ज्योतिषियों के अनुसार कन्या राशि वालों को ग्रहण के प्रभाव से थोड़ा बहुत कष्ट हो सकता है। सावधानी रखने की जरूरत है। हालांकि खासकर मानसिक तनाव और जीवन में अस्थिरता रहने से परेशानी खड़ी होगी लेकिन यह थोड़े ही समय की है। इसीलिए आप सभी से मधुर संबंध बनाकर रखें।