होंडा ने लांच की नई CD 110 Dream DX, कीमत 50 हजार से भी कम

Webdunia
बुधवार, 11 जुलाई 2018 (19:15 IST)
होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्रालि 2018 सीडी 110 ड्रीम डीएक्स को लांच किया। कंपनी के मुताबिक नई 2018 सीडी 110 ड्रीम डीएक्स, होंडा की पहली मास मोटरसाइकल ड्रीम डी से जुड़ी है, जिसे 1949 में जापान में सबसे पहले लांच किया गया था।
 
नए मॉडल में क्या है खास : सीडी 110 ड्रीम डीएक्स के 2018 संस्करण को नए आकर्षक गोल्ड ग्राफिक्स और क्रोम मफलर प्रोटेक्टर में पेश किया गया है। सीडी 110 ड्रीम डीएक्स हैवी ड्यूटी रियर कैरियर के साथ आती है जो मोटरसाइकल को बेहद व्यावहारिक और बहुमुखी बनाता है। इसकी लंबी सीट और व्हीलबेस आरामदायक राइड का अनुभव प्रदान करते हैं। मजबूत और टिकाऊ सस्पेंशन राइड को स्मूथ बनाएंगे।
 
पावरफुल इंजन : कंपनी के मुताबिक होंडा का भरोसेमंद 110 सीसी एचईटी (होंडा इको टेक्नोलॉजी) इंजन सीडी 110 ड्रीम डीएक्स को पावरफुल बनाता है, जो पावर और माइलेज के बीच बेहतरीन संतुलन देता है। 
 
इन रंगों में मिलेगी :  2018 सीडी 110 ड्रीम डीएक्स 4 आकर्षक रंगों नया ब्लैक विद केबिन गोल्ड/ब्लैक विद ग्रीन मैटेलिक/ब्लैक विद ग्रे सिल्वर मैटेलिक/ब्लैक विद रैड/ब्लैक विद ब्लू मैटेलिक में मिलेगी। 
 
यह रहेगी कीमत : सीडी 110 ड्रीम डीएक्स का 2018 संस्करण 48,272 रुपए की (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है।
 
ये हैं अन्य फीचर्स : होंडा के भरोसेमंद नाम के साथ यह कई शानदार फीचर्स से युक्त है, जैसे लंबी सीट, हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, लंबा व्हीलबेस, रियर मैटल कैरियर और की-लॉक यूटिलिटी बॉक्स जैसे फीचर्स इस नई बाइक में मिलेंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख