BMW ने लांच किया ग्रैन कूपे का 220i Black Shadow का स्पेशल एडिशन, कीमत 43 लाख रुपए

Webdunia
मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (18:02 IST)
जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) ने भारतीय बाजार में 2 सीरीज की ग्रैन कूपे का स्पेशल एडिशन लांच किया है। इसकी शोरूम कीमत 43.5 लाख रुपए है।
 
बीएमडब्ल्यू की नई कार 220आई 'ब्लैक शैडो' विशेष संस्करण को चेन्नई स्थित संयंत्र में स्थानीय स्तर पर बनाया गया है।
 
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह मॉडल दो लीटर के चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और रफ्तार को सुनिश्चित करता है।
 
कंपनी ने दावा किया दो लीटर का चार सिलेंडर का इंजन 190 की हॉर्स पावर पैदा करता है, जिससे यह मॉडल केवल 7.1 सेकंड में शून्य से 100 किमी / घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख