Hero ने लांच किए 2 नए स्कूटर, कीमत 62,700 और 47,300 रुपए

Webdunia
सोमवार, 13 मई 2019 (23:35 IST)
नई दिल्ली। दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकार्प ने अपने स्कूटर सेगमेंट को मजबूती प्रदान करते हुए सोमवार को 2 नए स्कूटर माएस्ट्रो ऐज 125 और रेस्ट्रो स्टाइल्ड प्लेजर प्लस 110 लांच करने की घोषणा की जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत क्रमश: 62,700 रुपए तक और 47,300 रुपए है।
 
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि डेस्टिनी 125 के माध्यम से 125 सीसी स्कूटर बाजार में सफलतापूवर्क प्रवेश करने के बाद उसने फ्यूल इंजेक्शन (एफआई) प्रौद्योगिकी आधारित नया स्कूटर माएस्ट्रो ऐज 125 को उतारा है।

इसके एफआई संस्करण की कीमत 62,700 रुपए, आईथ्री एस (कार्ब) संस्करण की कीमत 58,500 रुपए (ड्रम) और इसके डिस्क ब्रेक संस्करण की कीमत 60 हजार रुपए है।
उसने कहा कि इसी तरह से प्लेजर ब्रांड को मजबूती प्रदान करते हुए प्लेजन प्लस 110 को लॉन्च किया गया है, जो 100 सीसी के स्कूटर बाजार में उसकी दमदार पेशकश है।

इसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 47,300 रुपए है। उसने कहा कि अगले कुछ सप्ताह में नए स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख