पूरे परिवार के लिए रेनो ने उतारी यह खूबसूरत कार, जानिए कीमत

Webdunia
रेनो अब भारतीय कार बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए एक नई 7-सीटर एमपीवी कार रेनो ग्रैंड सीनिक बाजार में उतारने जा रही है। इस श्रेणी में रेनो लॉजी पहले से मौजूद है, लेकिन लॉजी वह कमाल नहीं दिखा पाई जिसकी रेनो को उम्मीद थी। रेनो ग्रैंड सीनिक से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और टाटा हेक्सा जैसी कारों को टक्कर देगी। 
 
यदि मौजूदा बाजार पर नजर डाली जाए तो रेनो केवल एसयूवी श्रेणी की अपनी कार डस्टर के बूते भारतीय बाजार में टिका हुआ है। अब यह कार निर्माता कंपनी एमपीवी (बहुउद्देशीय वाहन) श्रेणी में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। रेनो फरवरी में होने वाले दिल्ली ऑटो एक्सपो 2018 में अपनी इस नई 7-सीटर कार को पेश कर सकती है। भारत के संयुक्त और बड़े परिवार के लिए यह एक बेहतरीन कार हो सकती है।
 
अगर डिजाइन की बात करें तो यह कार दिखने में बेहद आधुनिक व स्टाइलिश है। ग्रैंड सीनिक भारतीय सड़कों के लिहाज से भी एक बेहतरीन कार हो सकती है। प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स एवं क्रोम टच लिया हुआ वी शेप का फ्रंट ग्रिल इस एमपीवी कार को बेहद स्टाइलिश लुक देता नजर आ रहा है। 
 
अलॉय व्हील्स व खूबसूरत एलईडी टेललाइट इसे और भी खूबसूरत बनाते हैं। बाहर से यह कार जितनी शानदार नजर आती है, अंदर से भी यह उतनी ही प्रीमियम व खूबसूरत है। मल्टिफंक्शन स्टीयरिंग के अलावा इसमें डिजिटल और एनालॉग डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही इस कार में एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। 
 
रेनो ग्रैंड सीनिक में सुरक्षा का भी खासा ध्यान रखा गया है। यह कार दिखने में जितनी खूबसूरत व आरामदायक है, उतनी ही दमदार भी होगी। उम्मीद की जा रही है कि इसके पेट्रोल व डीजल दोनों वैरिएंट बाजार में उपलब्ध होंगे। साथ ही इसमें मैन्युअल व आटोमेटिक दोनों तरह के गियर बॉक्स के विकल्प भी मौजूद होंगे। 
 
यह एमपीवी कार इस साल के अंत तक या अगले साल बाजार में उपलब्ध होने की संभावना है। भारतीय बाजार में इसकी शुरूआती अनुमानित कीमत करीब 14 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) तक हो सकती है, बेसिक मॉडल से टॉप मॉडल की ओर बढ़ने पर लोगों को इसके 23 लाख रुपए तक चुकाने पड़ सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख