ईश्वर अल्लाह सब एक : सोशल मीडिया में जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उनमें नजर आ रहा है कि हिंदुओं के साथ ही मुस्लिम युवा भी अपने हाथों राम नाम का टैटू गुदवा रहे हैं। इन मुस्लिम युवाओं को मुस्लिम राम भक्तों की टोली कहा जा रहा है, जोधपुर के बाजार में बैठकर हिंदू युवाओं के साथ अपने शरीर पर राम नाम का टैटू गुदवा रहे हैं। इन युवाओं का कहना है कि ईश्वर और अल्लाह सब एक है।
मुस्लिम क्यों पीछे रहे : युवाओं का कहना है कि इनका राजनीतिकरण किया गया है, जिससे कि आपसी भाईचारे में खटास डाली जाती है। जोधपुर शांत शहर का परिचायक है और यहां की पहचान है। यहीं वजह है कि सभी लोग एक दूसरे के त्यौहार, उत्सव और आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, जो कि एक बेहतरीन मिसाल के रूप में देखी जाती रही है। अब जब राम मंदिर बन रहा है तो यहां के मुस्लिम लोग कैसे पीछे रह सकते हैं। इसलिए इन युवाओं ने अपने बदन पर राम का नाम टैटू बनवाया और भाईचारे की एक शानदार मिसाल पेश की। इन्होंने कहा कि अगर इन्हें मौका मिले तो वह राम मंदिर अयोध्या भी जाएंगे।
क्या कहते हैं आर्टिस्ट : जोधपुर के टैटू आर्टिस्ट का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में ज्यादातर लोगों ने राम नाम के टैटू को अपने बदन पर गुदवाया है। राम नाम के टैटू का क्रेज हिंदुओं में ही नहीं मुस्लिम युवाओं में भी काफी देखने को मिल रहा है, जो कि उनकी भावनाओं को जाहिर करता है। वहीं महिलाएं भी मेहंदी में राम मंदिर और राम-सीता का डिजाइन बनवा रही हैं। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Edited By : Navin Rangiyal