करना चाहेंगे इसकी सवारी? (स्लाइड शो)

रविवार, 10 मार्च 2013 (13:39 IST)

जेनेवा में चल रहे 83वें कार शो में नई मैकलरेन पी-1 कार की नुमाइश की गई।

BBC

इसी कार शो में इटालियन कार कंपनी की नई हाइब्रिड कार ला फेरारी का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ।

BBC

सात मार्च से शुरू हुई कारों की यह प्रदर्शनी 17 मार्च तक चलेगी। शो में प्रदर्शित की गई शेवरले कोरवे स्टिंगरे कनवर्टिबल।

BBC

लैम्बोर्गिनी की लेनेनो कार इस कार मेले में अपनी 'स्पोर्टी' और 'फैशनेबल लुक' के लिए चर्चा में है।

BBC

ऑडी की ए3 ई-ट्रॉन इस मेले में प्रदर्शित स्पोर्टी कारों के बीच एक साधारण उपयोगी कार जैसी लगी।

BBC

इस कार शो में 260 कारों की नुमाइश की जा रही है। इस तस्वीर में सुबारो कॉन्सेप्ट विज़िव कार देखी जा सकती है।

BBC

वोक्सवैगन कंपनी के प्रीव्यू में दिखाया गया बुगाटी ग्रैंड स्पोर्ट वेनेट कार का मॉडल।

BBC

ब्रितानी कंपनी की नई कार रोल्स रॉएस रेथ शून्य से 60 मील प्रतिघंटा की रफ्तार 4.4 सेकेंड में पकड़ सकती है।

BBC

वेबदुनिया पर पढ़ें