ये एक लीटर तेल में कितना चलती है या फिर ये कितना माइलेज देती है। ये सवाल भारत में बहुत मायने रखता है। फॉक्सवैगन की एक्सएल 1 गाड़ी एक लीटर डीजल में 111 किलोमीटर चलती है।
BBC
फॉक्सवैगन की एक्सएल 1 कार में दो लोग बैठ सकते हैं। ये कार हाइब्रिड है जिसमें 27 हार्सपॉवर के इलेक्ट्रिक इंजन के अलावा दो सिलेंडर का डीजल इंजन भी लगा है जिसकी ताकत 47 बीएचपी है।
BBC
इस गाड़ी में सात गियर का ड्यूअल क्लच गियर बॉक्स है। ज्यादा से ज्यादा माइलेज हासिल करने के लिए इस कार को एयरोडायनेमिक डिजाइन किया गया है।
BBC
ये विश्व की सबसे एयरोडायनेमिक कार भी है और इसे कार्बन फाइबर से बनाया गया है जिससे इस कार का वजन घटकर सिर्फ 800 किलो हो गया। ये कार सिर्फ दिखाने भर के लिए नहीं है। फॉक्सवैगन इस साल 250 ऐसी गाड़ियां अपने जर्मन उपभोक्ताओं को देने की योजना बना रही है।
BBC
इन कारों को बेचा नहीं जाएगा बल्कि खास करार के साथ इस्तेमाल करने के लिए दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ये कार बाकी बाजारों में कब पहुंचेगी।