कमर तक लंबे और घने बालों के लिए आंवले में मिलाकर लगाएं ये 2 चीजे

WD Feature Desk
लंबे, घने और खूबसूरत बालों की चाहत हर महिला को होती है। आज  तरह-तरह के महंगे हेयर प्रोडक्ट्स बाज़ार में उपलब्ध हैं। लेकिन इनमें मौजूद हानिकारक केमिकल्स बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों को आजमा सकते हैं जिनसे बालों की ग्रोथ पर बहुत अच्छा असर होगा ।

आंवला एक एसा फल है जिसमें विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो स्कैल्प और बालों को पोषण प्रदान करते हैं। इसके अलावा स्कैल्प से हानिकारक बैक्टीरिया और डैंड्रफ को साफ करने में भी आंवला मदद करता है। बालों को जल्दी लंबा करने के लिए आप आंवले में कुछ चीजों को मिक्स करके लगा सकते हैं। आइए, जानते हैं बाल बढ़ाने के लिए आंवले का इस्तेमाल कैसे करें?


amla tree
आंवला और करी पत्ता
बालों को लंबा करने के लिए आप आंवले में करी पत्ता मिलाकर  लगा सकते हैं। करी पत्ते में प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों के विकास में मदद करते हैं। साथ ही, यह हेयर फॉल की समस्या से भी कम कर सकता है। आंवले को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें। मिक्सी में आंवला और आधा कप करी पत्ता डालकर पीस लें। इस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं और करीब एक घंटे के लिए छोड़ दें। उसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करना बालों की लंबाई बढ़ने का कारगर नुस्खा है।

आंवला और प्याज का रस
बालों के ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप आंवले में प्याज का रस मिक्स करके भी लगा सकते हैं। आंवले के बीज निकालकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट और मिक्सी में डालकर अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। अब इसमें 2 चम्मच प्याज का रस मिलाएं। इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। करीब 30 मिनट बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में एक से दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। प्याज के रस में मौजूद सल्फर बालों को जड़ से मजबूत बनाने में मदद करता है। इससे आपके बाल जल्दी लंबे और घने हो सकते हैं।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख