कोहनी की त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Webdunia
आपने कई ऐसे लोगों को देखा होगा जिनकी कोहनी का रंग, हाथ के रंग से मेल नहीं खाता। ऐसे कई लोग है जिनकी कोहनी पर मृत त्वचा जमी होती है, कोहनी काली और सख्त होती है। अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो आपको अपने चेहरे के अलावा कोहनी की त्वचा को मुलायम और कोमल बनाने पर भी ध्यान देना चाहिए। आइए, आपको कोहनी का कालापन हटाकर, उसे मुलायम बनाने के कारगर नुस्खे बताते हैं -
 
 
1. आपकी कोहनी पर नींबू को काटकर नियमित रूप से लगाए। नींबू आपकी कोहनी का रंग हल्का करने में काफी मदद करता है।
 
2. कच्चे दूध में रूई को भिगोकर कोहनी पर लगाएं और इसे सूख जाने के बाद धो लें। कच्चा दूध एक अच्छा क्लींजर होता है, जो आपकी त्वचा के कालेपन को दूर करता है।
 
3. दूध में बैकिंग सोड़ा को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को कोहनी पर रगड़ें और बाद में पानी से धो लें।
 
4. जैतून के तेल में एक चम्मच चीनी को तब तक मिक्स करें, जब तक कि चीनी के दाने हल्के घुल न जाएं। इसके बाद इसे कोहनी पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। ऐसा भी नियमित 15-20 दिन करें।
 
5. हल्दी, एलोवेरा जेल और दूध को शहद मे मिलाकर इसे कोहनियों पर लगाएं। करीब एक घंटे तक इसे सूखने दें और हल्के गरम पानी से धो लें। नियमित यह टिप्स अपनाने से आपको कोहनियों के कालेपन से छुटकारा मिलेगा और इससे आपकी कोहनी मुलायम बनेगी।

ALSO READ: सफर के दौरान न करें अपनी त्वचा की सेहत को नजरअंदाज, पढ़ें 7 टिप्स

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख