बिग बॉस 13 : कौन है विलेन, सिद्धार्थ शुक्ला या आसिम रियाज़?

Webdunia
गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (20:12 IST)
बिग बॉस 13 में यूं तो खूब लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं और स्तर इतना गिर गया है कि याद नहीं आता कि बिग बॉस के पिछले सीज़न्स में कभी ऐसा स्तर गिरा हो। 
 
सिद्धार्थ से तो ज्यादातर लड़-झगड़ रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा विवाद हुआ है या चल रहा है तो सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ के बीच। दोनों के बीच इस कदर तू-तू-मैं-मैं हो रही है कि सभी हैरान हैं। 
 
दोनों के बीच विवाद को थामने की कई बार कोशिश हो चुकी हैं, लेकिन सब बेकार। घर के प्रतिभागी तो छोड़िए, सलमान खान की भी नहीं सुन रहे हैं। हालात तो इतने बिगड़ गए कि फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी को घर के अंदर पहुंचाया गया। 
 
रोहित ने सिद्धार्थ और आसिम को आमने-सामने बैठाया। पुरानी बातों को भूला कर गले मिलने को कहा। दोनों ने ऐसा किया भी, लेकिन रोहित के बाहर होते ही वे फिर शुरू हो गए। 
 
इन दोनों के झगड़ों में कौन सही है और कौन गलत, इस पर सभी के अपने-अपने मत हैं। सिद्धार्थ और आसिम घर के अंदर अपशब्दों की बौछार कर रहे हैं तो घर के बाहर सोशल मीडिया पर इन दोनों के फैंस भिड़े हुए हैं। 
 
वे सिद्धार्थ या आसिम को सही या गलत ठहराने में तुले हुए हैं। कौन हीरो है और कौन विलेन, इस बात पर भी बहस छिड़ी रहती है। 
 
जब यह शो शुरू हुआ था तो सिद्धार्थ और आसिम बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे। पूरा घर एक तरफ तो दूसरी तरफ सिद्धार्थ और आसिम। ये दोनों अपने दम पर ही सब पर भारी साबित होते थे। 
 
इसके बाद सिद्धार्थ और आसिम दुश्मन बन गए। कहते हैं जितनी गहरी दोस्ती होती है उतनी ही गहरी दुश्मनी भी होती है। इसी वजह से दोनों एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाते। 
 
बिना मतलब के ही दोनों लड़ते रहते। सिद्धार्थ आग हैं जिसमें पेट्रोल छिड़कने का काम आसिम करते हैं। उसके बाद यह आग कुछ ज्यादा ही विकराल रूप ले लेती है और सिद्धार्थ अपशब्दों की बौछार करते रहते हैं। 
 
आसिम कोशिश कर रहे हैं कि गुस्सा होकर सिद्धार्थ कुछ ऐसी हकरत कर दें कि उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। सिद्धार्थ बड़ी मुश्किल से अपने पर काबू करते हैं। 
 
दूसरी ओर यह भी देखा गया है कि कई बार आसिम, सिद्धार्थ के नजदीक आने या दोस्ती करने की भी कोशिश करते हैं और सिद्धार्थ उनकी पहल को ठुकरा देते हैं। 
 
दरअसल सिद्धार्थ बिग बॉस 13 की वो धुरी है जिसके इर्दगिर्द सभी घूमना चाहते हैं। सभी सिद्धार्थ का अटेंशन पाना चाहते हैं, चाहे वो पारस छाबड़ा हो या शहनाज़। 
 
जिसको सिद्धार्थ का अटेंशन मिलता है वो तो खुश हो जाता है, लेकिन जिसे नहीं मिलता वो गुस्सा करने लगता है। आसिम को भी इस बात की खुन्नस है कि सिद्धार्थ इन दिनों पारस से दोस्ती गांठ घूम रहे हैं। 
 
पारस को आसिम ने कभी पसंद नहीं किया और इस कारण पारस-सिद्धार्थ की दोस्ती आसिम को रास नहीं आ रही है और आए दिन दोनों भिड़ते रहते हैं। 
 
समस्या इन दोनों के विवादों से नहीं है। समस्या दोनों के बीच होने वाले संवादों के स्तर से है। दोनों तुरंत ही फट पड़ते हैं और सिवाय बीप के कुछ सुनाए नहीं देता। एक-दूसरे के परिवार वालों को बुरा कहा जाता है। 
 
फिलहाल तो दोनों ही विलेन बन कर घूम रहे हैं। शायद उन्हें लग रहा होगा जो जितना बड़ा विलेन होगा उसके शो में विजेता बनने के अवसर उतने ही ज्यादा होंगे, लेकिन वे ये भूल रहे हैं कि हीरो बन बाजी पलटी जीती जा सकती है। आखिर में जीत तो हीरो की होती है ना।  

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख