अक्टूबर के महीने में त्योहारों की चमक है। नवदुर्गा, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार इसी महीने हैं। साथ ही कुछ अन्य त्योहार भी हैं। इन सुनहरे दिनों के साथ-साथ कुछ ऐसे दिन भी हैं जब फिल्म का व्यवसाय ठप्प पड़ जाता है। खासतौर पर दिवाली के पहले वाले सात दिन।
लोग बजाय सिनेमाघर जाने के त्योहार की तैयारी में लगे रहते हैं। लेकिन कुछ दिन ऐसे भी हैं जब सिनेमाघरों में भीड़ ही भीड़ नजर आती है। खासतौर पर दिवाली के बाद वाला दिन फिल्म व्यवसाय की दृष्टि से सबसे बेहतरीन दिन रहता है।
त्योहारों को देखते हुए कुछ बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। इनमें वॉर, सेरा नरसिम्हा रेड्डी, हाउसफुल 4 जैसी बड़े बजट की फिल्में रिलीज हो रही हैं। इनसे बहुत ज्यादा उम्मीद हैं।
इनके अलावा द स्काई इज़ पिंक, मैन इन चाइना, सांड की आंख, लाल कप्तान, लूटकेस जैसी फिल्में भी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर सकती हैं। भले ही ये सौ-दो सौ करोड़ तक ना पहुंचे, लेकिन अच्छे खासे करोड़ रुपये जमा कर सकती हैं।
मोटा-मोटा अनुमान लगाया जाए तो वॉर और हाउसफुल 4 मिल कर 500 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती हैं। अन्य फिल्मों का कुल कलेक्शन कम से कम 100 करोड़ जोड़ लिया जाए तो अक्टोबर महीने में ये सब फिल्में मिल कर 600 करोड़ का आंकड़ा छू सकती हैं जो कि बॉलीवुड के लिए बेहतरीन सौगात होगी।
अक्टूबर में जिन फिल्मों को रिलीज करने की घोषणा की गई है, वो इस प्रकार है। ऐन वक्त पर थोड़ा फेर-बदल हो सकता है।