काजोल के फैंस को शिकायत है कि वे ज्यादा फिल्में नहीं करती हैं, लेकिन अब काजोल ने फैसला लिया है कि वे ज्यादा फिल्में करेंगी। हाल ही में रिलीज हुई 'दिलवाले' के जरिये काजोल पांच वर्ष सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं।
बेटी के कहने पर की 'दिलवाले'
काजोल और अजय 1999 में शादी के बंधन में बंधे थे। इनके दो बच्चे हैं- न्यासा और युग। काजोल ने कहा “फिल्म ‘दिलवाले’ मैंने बेटी न्यासा के कहने पर की। उसने मुझसे कहा कि मैं दोबारा घर से बाहर निकलकर काम करूं। मुझे लगता है कि कामकाजी मां होने से बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।'
काजोल ने कहा “बचपन में अपनी मां को काम पर जाते देखकर मैं उनसे पूछती थी कि आप बाकी मांओं की तरह क्यूं नहीं हो जो घर में रहती हैं और खाना पकाती हैं। तब वह मुझसे कहती थीं, नहीं मुझे काम करना है, मुझे काम की जरूरत है। मैंने उस समय शायद अपनी मां के काम को लेकर असहज महसूस किया, लेकिन जब मैंने काम करना शुरू किया, उसके बाद मुझे इसका महत्व समझ में आया। मैंने काम किया, क्योंकि मैंने अपनी मां को उसी तरह काम करते हुए देखा था। महिलाओं के लिए भी काम करना जरूरी है, फिर चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो।”(वार्ता)