इमरान खान वेलेंटाइन डे नहीं मना पाएंगे

फिल्म ‘‘एक मैं और एक तू’’ फिल्म के प्रचार में व्यस्त अभिनेता इमरान खान अपनी पत्नी अवंतिका के साथ इस साल का वेलेंटाइन डे नहीं मना पाएंगे। लंबे समय तक प्रेमिका रही अवंतिका के साथ पिछले साल परिणय सूत्र में बंधने वाले 29 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वे 14 फरवरी को विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘मतरू की बिजली का मनडोला’ की शूटिंग शूरू करेंगे।

PR


‘एक मैं और एक तू’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान इमरान ने कहा कि मैं इस साल अवंतिका के साथ वेलेंटाइन डे नहीं मना पाऊंगा क्योंकि मैं शूटिंग में व्यस्त रहूंगा ।

शकुन बत्रा के निर्देशन में बनी रोमांटिक फिल्म ‘एक मैं और एक तू ‘में इमरान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म सिनेमा-घरों में 10 फरवरी को प्रदर्शित होगी। इमरान ने कहा कि यह फिल्म मेरे लिए काफी खास है और मैं लंबे समय से शकुन को जानता हूं। वह लंबे समय से इस फिल्म पर काम कर रहे थे और इसमें काम करके मैं काफी गौरवान्वित हूं।

उन्होंने कहा कि हम लोग हमेशा से चाहते थे कि करीना इस फिल्म में काम करें क्योंकि हम दोनों उसके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब करीना कपूर ने इस फिल्म में काम करने के लिए हां कह दिया।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें