करीना कपूर और अर्जुन रामपाल के बीच होंगे गरमा-गरम सीन!

फिल्म ‘हीरोइन’ के लिए करीना कपूर पहली चॉइस थीं, लेकिन स्क्रिप्ट में लिखे कुछ बोल्ड सीन वे करना नहीं चाहती थीं, इसलिए कई बार उन्होंने स्क्रिप्ट में बदलाव करवाए। मधुर ने बोल्ड सीन की संख्या भी कम कर दी थी, फिर भी करीना संतुष्ट नहीं थी। बाद में ऐश्वर्या को लिया गया और फिर यह फिल्म करीना के पास आ गई।

कहते हैं कि मधुर ने करीना की बात मान ली थी इसीलिए करीना ‘हीरोइन’ की हीरोइन बनने के लिए राजी हुईं। कुछ दिनों की शूटिंग के बाद मधुर ने फिर दांव खेला। उन्होंने करीना को समझाया कि बोल्ड सीन स्क्रिप्ट की डिमांड है अगर वे चाहे तो इन दृश्यों को कलात्मक तरीके से फिल्माया जा सकता है। मधुर के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब बेबो मान गईं।

PR


फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि 20 मार्च को करीना और अर्जुन रामपाल के बीच गरमा-गरम दृश्य मुंबई स्थित फाइव स्टार होटल में फिल्माए जाएंगे। करीना ने बारीकी से सीन के बारे में पूरी जानकारी ली और तभी हां कहा।

ये शॉट फिल्माते मधुर के अलावा केवल तीन व्यक्ति मौजूद रहेंगे ताकि करीना सहज महसूस करें। सीन के मुताबिक शराब पीने के बाद करीना बेड पर अर्जुन रामपाल के साथ जाती हैं। फिलहाल मधुर और करीना ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें