Adipurush Dialogue Controversy: ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है। इस फिल्म के डायलॉग को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। इस विवाद को देख हाल ही में फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने ट्वीट करके 'आदिपुरुष' के विवादित डायलॉग को जल्द बदलने की बात कही थी।
वहीं अब मनोज मुंतशिर ने मुंबई पुलिस से अपने लिए सुरक्षा की मांग की है। मनोज ने फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच अपनी जान को खतरे का अंदेशा जताया है। वहीं मुंबई पुलिस मनोज मुंतशिर की अर्जी पर विचार करते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें सुरक्षा प्रदान कर दी है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि मनोज मुंतशिर ने फिल्म के डायलॉग बदलने के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट किया था, मेरे लिये आपकी भावना से बढ़ के और कुछ नहीं है। मैं अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकता हूं, लेकिन इस से आपकी पीड़ा कम नहीं होगी। मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे, और इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे।
फिल्म के इन डायलॉग्स पर मचा है बवाल
ये लंका क्या तेरी बुआ का बगीचा है, जो हवा खाने चला आया।
'तेल तेरे बाप का.. कपड़ा तेरे बाप का.. और जलेगी भी तेरे बाप की।
उन्हें बोल दिया है कि जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे।
मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है।