जज्बा भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो, लेकिन ऐश्वर्या राय की डिमांड बनी हुई है। सुजॉय घोष को तो उन्होंने खुश कर दिया है क्योंकि उनकी वे एक नहीं बल्कि दो फिल्में करने जा रही हैं। वे सुजॉय के साथ 'दुर्गा रानी' और जापानी उपन्यास 'द डेवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर आधारित फिल्में करेंगी। इनमें से किसी एक की शूटिंग वे जल्दी ही शुरू करने वाली है।