अक्षय के साथ एक्शन करना डराने वाला अनुभव

Webdunia
तापसी पन्नू का कहना है कि अक्षय कुमार के साथ कोई एक्शन प्रधान फिल्म करना उनके लिए काफी डराने वाला अनुभव रहा, क्योंकि अभिनेता अपनी इस खास विधा में पारंगत हैं। तापसी ‘नाम शबाना’ में मुख्य भूमिका निभाती दिखेंगी। फिल्म में अक्षय कुमार भी मेहमान भूमिका में नजर आएंगे।
 
उन्होंने कहा कि मुझे प्रशिक्षित करने के लिए अक्षय ने ही प्रशिक्षक भेजे थे। प्रशिक्षण के दौरान अक्षय वहां मौजूद नहीं थे इसलिए मैं यह नहीं जानती कि जमीनी तौर पर वह कैसे हैं।

ALSO READ: वायरल हुईं ब्रूना अब्दुल्ला की बोल्ड तस्वीरें
 
तापसी ने कहा, ‘‘अक्षय ने उम्मीद का पैमाना काफी उंचा स्थापित कर दिया है और अगर अक्षय किसी एक्शन प्रधान फिल्म का हिस्सा हों तो ऐसे में उस फिल्म में एक्शन दृश्य करना काफी डराने वाला होता है क्योंकि जाहिर तौर पर एक्शन को लेकर लोगों की उम्मीदें बढ़ जाती हैं।’’ उन्होंने कहा कि शिवम नायर निर्देशित फिल्म निश्चित रूप से एक चुनौती थी लेकिन उनके प्रशिक्षण ने ऐसे एक्शन दृश्यों को करने में उनकी काफी मदद की।

ALSO READ: नाम शबाना की कहानी
 
 
अक्षय के साथ तापसी की यह दूसरी फिल्म है, इससे पहले उन्होंने ‘बेबी’ में उनके साथ काम किया था। अभिनेत्री ने कहा, ‘‘वह बहुत शांत व्यक्ति हैं। ऐसे शख्स से मैं अब तक नहीं मिली। वह कभी गुस्सा नहीं करते। पर्दे पर एक एक्शन स्टार की अपनी छवि के विपरीत वह बेहद शांत हैं। पर्दे पर निभाए उनके किरदारों और उनमें जो समानता है वह है उनका मजाकिया अंदाज।’’ 


 
नीरज पांडे निर्मित यह फिल्म वर्ष 2015 की फिल्म ‘बेबी’ की ही अन्य कड़ी है। फिल्म में तापसी शबाना की भूमिका निभा रही हैं। मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर और पृथ्वीराज सुकुमारन सहयोगी भूमिकाओं में हैं। फिल्म 31 मार्च को रिलीज होगी।(भाषा) 
अगला लेख