अयान मुखर्जी की सुपरहीरो फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग चल रही है। इसमें आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी पहली बार बनी है। इसके अलावा भी अगर दोनों सुर्खियों में बने हैं तो उनके रिलेशनशिप की अफवाहों के कारण।
खबरों की माने तो आलिया भट्ट और उनके बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा का ब्रेकअप हो गया है। रणबीर भी दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ से ब्रेक अप के बाद अब तक सिंगल हैं। ऐसे में दो अच्छे दोस्तों को एक-दूसरे का साथ मिल जाए तो क्या बात है। दोनों फिल्म की शूटिंग के साथ-साथ एक-दूसरे के साथ समय भी बिता रहे हैं। अफवाहें हैं कि आलिया और रणबीर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
इस बारे में ना तो आलिया ने और ना ही रणबीर ने अब तक कुछ बयान दिया था। दोनों अपने कामों मे व्यस्त थे। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यु के दौरान आलिया ने इन सभी अफवाहों पर विराम डाल दिया। आलिया ने कहा मैं खुद बहुत कंफ्युज़ हो जाती हूं जब मैं हमारी इन खबरों को पढ़ती हूं। लेकिन मेरा मानना है 'साइलेंस इज़ गोल्डन'। ऐसा नहीं है कि मेरी पर्सनल लाइफ नहीं है। मेरी है और रहेगी भी लेकिन मुझे लगता है कि इसे किसी कारण से ही 'पर्सनल' कहा जाता है। मैं ठीक हूं, लोग जो कहना चाहते हैं कह सकते हैं, मुझे ये कहानियां परेशान नहीं करती। मैं सिर्फ इतनी उम्मीद करती हूं कि लोग ये ना सोचे कि मैं लाइफ में यही कर रही हूं।