पाउट गेम में अमिताभ-अभिषेक बच्चन, 'क्यूटनेस ओवरलोडेड'

Webdunia
अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर अपनी आने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' के प्रमोशन में लगे हैं। फिल्म की कहानी एक पिता और बेटे की है। दोनों ही बूढ़े हो चुके हैं। पिता 102 वर्ष का होने के बाद भी खुश है और 75 वर्षीय बेटा अपनी ज़िंदगी से उदास है। 
 
इस बाप-बेटे के रिश्ते को दर्शाती यह फिल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है। ऐसे में अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ भी बांडिंग दिखाया है। दोनों वाकई बॉलीवुड के बेस्ट बाप-बेटे की जोड़ी में शामिल होते हैं। हाल ही में दोनों ने एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है और फैंस दोनों को इस तरह साथ देखकर बहुत खुश हैं। 
 
अभिषेक और अमिताभ दोनों सेल्फी में पाउट कर रहे हैं। यह एक गेम के दौरान ली गई तस्वीर है। अमिताभ बच्चन के पाउट गेम के दौरान दोनों ने यह सेल्फी ली है। अभिषेक बच्चन ने इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है  #4daysto102notout #poutgamestrong @amitabhbachchan. 
 
 
दोनों पाउट करते हुए वाकई बहुत क्यूट लग रहे हैं। अमिताभ बच्चन जहां '102 नॉट आउट' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं, वहीं अभिषेक बच्चन फिल्म 'मनमर्ज़ियां' की शूटिंग में लगे हैं। '102 नॉट आउट' 4 मई को रिलीज़ होगी। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख