इस शख्स की बायोपिक में जाह्नवी के साथ नजर आएंगे अंगद बेदी

Webdunia
फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने अब धर्मा प्रॉडक्शन के साथ अपनी तीसरी फिल्म साइन की है। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक होगी। करण जौहर मानते हैं कि इस रोल को जाह्नवी कपूर बेहतरीन तरीके से निभा सकती हैं।
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में जाह्नवी के साथ पहले मलयालम एक्टर दुलकर सलमान को लिया जाना था लेकिन अब अंगद बेदी ने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर क्यों दुलकर की जगह पर अंगद बेदी को लिया गया है।  
 
अंगद बेदी ने इससे पहले ‘सूरमा’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों में काम किया है। गौरतलब है कि गुंजन सक्सेना भारतीय वायु सेना की उन चुनिंदा पायलट में से एक हैं जिन्होंने करगिल युद्ध में हिस्सा लिया था।
 
वहीं, ईशान खट्टर के साथ फिल्म धड़क के साथ डेब्यू करने वाली जाह्नवी इन दिनों करण जौहर के बैनर तले बन रही दूसरी फिल्म तख्त की शूटिंग में व्यस्त हैं।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख