अर्जुन-परिणीति कहेंगे 'नमस्ते इंग्लैंड'

Webdunia
निर्देशक विपुल शाह जल्द ही नमस्ते लंदन फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म लाने वाले हैं। नमस्ते लंदन में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ थे, लेकिन इस भाग में विपुल ने अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा को फाइनल किया है। 
'नमस्ते कनाडा' के नाम से आने वाली यह रोमांटिक फिल्म का नाम अब बदल दिया गया है। फिल्म की स्क्रिप्ट और कहानी की वजह से मेकर्स ने यह फैसला लिया है। फिल्म का नाम अब 'नमस्ते कनाडा' की जगह 'नमस्ते इंग्लैंड' रखा गया है। 
 
विपुल शाह ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि हमने बदलाव इसलिए किए हैं क्योंकि मुझे लगता है कि स्क्रिप्ट कनाडा की तुलना से ज़्यादा लंदन पर आधारित है। खबर यह भी थी कि अक्षय और विपुल ने पहले ही सीक्वल का नाम सोच रखा था, इसलिए दोनों के बीच मतभेद भी हुए। 
 
इन सभी बातों को अफवाह बताते हुए विपुल ने बताया कि अक्षय शुरू से मेरे साथ हैं और उन्होंने मुझे काफी पहले टाइटल दिया था, लेकिन मैंने तब तक 'कनाडा' टाइटल रख लिया था। टाइटल में बदलाव एक महीने पहले ही हुआ है और टीम ने यूके जाकर काम करना भी शुरू कर दिया है। 

ALSO READ: शाहरुख खान का ये हाल... अब सुशांत जैसा कलाकार लेने लगा टक्कर
 
फिल्म की कास्ट में परिणीति के अलावा एक और एक्ट्रेस होंगी। इसके लिए पूजा हेगड़े का नाम सामने आ रहा है। एक्ट्रेस का पार्ट मज़ेदार और महत्वपूर्ण होगा, लेकिन इसमें कोई लव ट्राएंगल नहीं होगा। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख