एमी जैक्सन के बाद अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड भी बनने जा रही है बिन शादी के मां

Webdunia
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल ने पिछले साल में अपनी पत्नी मेहर जेसिया से तलाक ले लिया था। इसके बाद अर्जुन ने हाल ही में साउथ अफ्रीकन मॉडल एक्ट्रेस गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ अपने रिलेशनशिप को ऑफिशल किया था। अब उनके फैंस के लिए एक और खुशखबरी है।
 
हाल ही में अर्जुन रामपाल ने सोशल मीडिया पर बताया है कि उनकी गर्लफ्रेंड मां बनने वाली हैं। अर्जुन रामपाल ने गैब्रिएला के साथ रोमांटिक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘मैं अपने आपको खुशकिस्मत मानता हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो और मैं तुम्हारे साथ जिंदगी दोबारा शुरू कर पा रहा हूं। तुम्हारा बहुत-बहुत शुक्रिया बेबी कि तुम मेरी जिंदगी में एक नए मेहमान को लाने जा रही हो।’
 
अर्जुन रामपाल को अपनी पहली पत्नी मेहर जेसिया से दो बेटियां माहिका रामपाल और मायरा रामपाल हैं। अर्जुन कपूर ने कुछ दिनों पहले ही मीडिया को बताया था कि उनकी बड़ी बेटी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखेगी।
 
पत्नी से अलग होने के बाद अर्जुन लगातार अपने अफेयर की वजह से सुर्खियों में रहे हैं। अर्जुन रामपाल की प्रोफेशनल लाइफ की बात की जाए तो वो कुछ समय पहले फिल्म 'डैडी' में नजर आए थे और हाल में उन्होंने 'द फाइनल कॉल' नाम की वेब सीरीज की थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख