टाइगर के साथ दिशा के भी बन रहे हैं सिक्स पैक ऐब्स

Webdunia
'बागी 2' फेम दिशा पाटनी सिर्फ फेमस ही नहीं कई लड़कों की क्रश भी बन चुकी हैं। हालांकि बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा है कि वे टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड हैं। टाइगर की बॉडी और डांस तो सभी जानते हैं। डांस तो दिशा ने सीख लिया, अब बारी है बॉडी बनाने की, तो दिशा ने यह भी शुरू कर दिया है। 
 
हाल ही में दिशा ने सोशल साइट पर अपना एक पिक्चर अपलोड किया है जिसमें वे जिम से अपनी बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं। इसमें दिशा अपना टॉप हल्का सा ऊपर किए हुए हैं और उनके हल्के-हल्के पैक्स दिखना शुरू हो गए हैं। हमने ज़्यादातर एक्टर्स को ही जिम में अपनी बॉडी के लिए पसीना बहाते देखा है लेकिन दिशा भी इस लिस्ट में शामिल हो गई हैं। 
 
इस पिक्चर को अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा है 'वर्क इन प्रोग्रेस'। 
 
 
दिशा पाटनी ने फिल्म 'एमएस धोनी' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद फैंस उनकी स्माइल के लिए दीवाने हो गए थे। अपनी दूसरी ही पिक्चर में कमाल का एक्शन और डांस मूव्स दिखाने वाली दिशा ने अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ा ली है। 
 
इस तस्वीर को देखकर उनके फैंस जहां बहुत खुश हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। हालांकि दिशा पर इन ट्रोलर्स का कोई असर नहीं पड़ रहा है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख