11 साल बाद बनेगा दोस्ताना का सीक्वल, कार्तिक-जाह्नवी लीड रोल में

Webdunia
2008 में अभिषेक बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम को लीड रोल में लेकर 'दोस्ताना' फिल्म बनाई गई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। 
 
इसके बाद से ही फिल्म के सीक्वल को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं। निर्देशक तरुण मनसुखानी ने कई बार स्क्रिप्ट लिखी और निर्माता करण जौहर को दिखाई, लेकिन करण को पसंद नहीं आई। इस वजह से फिल्म शुरू ही नहीं हो पाई। 
 
27 जून को करण जौहर ने फिल्म का सीक्वल 'दोस्ताना 2' नाम से बनाने की घोषणा की है। कॉलिन डीकन्हा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। इसका मतलब साफ है कि तरुण का काम करण को पसंद नहीं आया। 
 
फिल्म में तीन कलाकार लीड रोल में होंगे जिसमें से दो फाइनल हो गए हैं। कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर इस फिल्म में लीड रोल अदा करेंगे। एक कलाकार का चयन होना बाकी है।  
 
कार्तिक की यह लंबी छलांग है। वे बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित बैनर धर्मा प्रोडक्शन्स की फिल्म करने जा रहे हैं। यह उनकी बड़ी उपलब्धि है। जाह्नवी को बॉलीवुड में पेश करने वाले करण ने एक बार फिर साइन किया है।  

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख