आजकल युवाओं में घृणा, लालच, दिखावा ज्यादा है: ईशा गुप्ता

Webdunia
गुरुवार, 14 मई 2020 (15:45 IST)
मॉडल-एक्ट्रेस ईशा गुप्ता वेब सीरीज ‘रिजेक्ट एक्स’ के नए सीजन के साथ डिजिटल दुनिया में डेब्यू करने जा रही हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि नई पीढ़ी का सामना वर्चुअल दुनिया से अधिक होने के चलते लिप्सा, लालच और अपराध के प्रति उनका झुकाव ज्यादा होता है।

एक इंटरव्यू में ईशा ने कहा, “मुझे लगता है कि आजकल युवाओं के पास वास्तविक दुनिया के मुद्दों के बजाय वर्चुअल दुनिया से जुड़ी परेशानियां अधिक हैं। उनकी समस्याएं कुछ इस प्रकार की है, जैसे कि मुझे सोशल मीडिया में ज्यादा लाइक क्यों नहीं मिल रहे हैं? मैं इस मंच पर अपने दोस्तों के बीच मशहूर क्यों नहीं हूं? उनकी परेशानियां इतनी अवास्तविक होती हैं कि ‘उसकी कार मेरी कार से बड़ी क्यों हैं?’ वे जिस पल में हैं, उसे नहीं जीते हैं, बल्कि उनमें ईर्ष्या, लालच, दिखावा ज्यादा है। यह सिर्फ टीनएजर्स की समस्या नहीं है, बल्कि वे सभी इस समस्या से ग्रसित हैं, जिनकी जिंदगी सोशल मीडिया के इर्द-गिर्द घूमती है।”



उन्होंने आगे कहा, “इंटरनेट की सुविधा होने के चलते दुनिया हमारी मुट्ठी में है, लेकिन इनकी परेशानियां इसके अत्यधिक इस्तेमाल के कारण है।”

ईशा गुप्ता की इस सीरीज को गोल्डी बहल ने डायरेक्ट किया है। सीरीज में ईशा गुप्ता के अलावा सुमित व्यास, अनीशा विक्टर, अहमद मसी वली, रिद्धि खाखर, पूजा शेट्टी, राधिका सैयाल जैसे कलाकार नजर आएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख