बड़े मियां छोटे मियां को सेंसर बोर्ड से मिला यूए सर्टिफिकेट, इतने मिनट है फिल्म का रनटाइम

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 4 अप्रैल 2024 (17:29 IST)
Film Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड के दो एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से भी सर्टिफिकेट मिल गया है। 
 
‍फिल्म को सीबीएफसी ने यूए सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया है। फिल्म का रन टाइन 164 मिनट का है। बोर्ड ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने के लिए भी कहा है। 
 
खबरों के अनुसार सेंसर बोडँ ने फिल्म के 3 अलग-अलग सीन में 14 मिनट के विजुअल्स को ब्लर किया है। वहीं एक सीन में ब्रांड का नाम बदला गया है। शराब के एक सीन में डिस्क्लेमर डाला गया है। 2 घंटे 44 मिनट लंबी यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
फिल्म 'बड़े मियां ‍छोटे मियां' में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के सशथ अलाया एफ, मानुषक्ष छिल्लर और सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली हैं। साथ ही फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन निगेटिव किरदार में दिखेंगे। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख