गुड न्यूज़ का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार प्रदर्शन, नए साल के पहले दिन शानदार कलेक्शन

Webdunia
गुरुवार, 2 जनवरी 2020 (14:01 IST)
2019 की समाप्ति बॉलीवुड के लिए शानदार रही क्योंकि साल की आखिरी फिल्म गुड न्यूज़ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया। 2020 की शुरुआत भी बेहतरीन रही और पहला दिन भी गुड न्यूज़ के ही नाम रहा। 
 
एक जनवरी 2020 को गुड न्यूज़ ने 22.50 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया और दर्शा दिया कि यह फिल्म जनता को बहुत पसंद आ रही है। 


 
गुड न्यूज़ के 6 दिन के कलेक्शन इस प्रकार रहे: 
शुक्रवार : 17.56 करोड़ रुपये
शनिवार : 21.78 करोड़ रुपये
रविवार : 25.65 करोड़ रुपये 
सोमवार : 13.41 करोड़ रुपये 
मंगलवार : 16.20 करोड़ रुपये
बुधवार : 22.50 करोड़ रुपये
 
6 दिन का कुल कलेक्शन रहा 117.10 करोड़ रुपये। फिल्म मल्टीप्लेक्स और बड़े शहरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है जो कि फिल्म की टारगेट ऑडियंस है। छोटे शहरों और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में फिल्म जरूर कमजोर है। 
 
अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, किआरा आडवाणी अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है।

यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाती है और यही इसकी सफलता का कारण है। फिल्म के चारों लीड एक्टर्स की एक्टिंग भी शानदार है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख