हेट स्टोरी वाली सुरवीन चावला का हॉट अंदाज

Webdunia
हेट स्टोरी और कुछ टीवी धारावाहिक में अभिनय करने वाली सुरवीन चावला ने कुछ समय पूर्व यह कह कर चौंका दिया था कि उन्होंने शादी कर ली। यह शादी उन्होंने एक बिजनेस मैन के साथ 2015 में की थी और इस बात को बताने में उन्हें लंबा समय लगा। 
 
इस समय अभिनय की दुनिया से ज्यादा सक्रिय सुरवीन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर हैं। हाल ही में उन्होंने कुछ फोटो पोस्ट किए हैं जो कि एक फोटोशूट के हैं। 
 
यह फोटोशूट दक्षिण अफ्रीका में किया गया। बिकिनी टॉप और फॉर्मल ट्रॉउजर्स में सुरवीन हॉट दिखाई दे रही हैं। बैकग्राउंड में नीला समुंदर है। 
 
इन पिक्चर्स को शेयर करते हुए सुरवीन ने लिखा है कि यहां आराम, शांति और खूबसूरती है। ये सब इसलिए है कि आपने ऐसा करने की सोची। 
 
सुरवीन के अनुसार जल्दी ही उनके कुछ बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स की घोषणा होने वाली है। देखिए सुरवीन के हॉट फोटो आगे की स्लाइड्स में। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख