बॉलीवुड एक्टर इरफान खान को 28 अप्रैल 2020 को मुंबई स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिससे उनके फैंस चिंतित हो उठे हैं।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले जयपुर में इरफान की मां सईदा बेगम का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। लॉकडाउन के चलते वे अपनी मां के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हो पाए थे।
इरफान के प्रवक्ता का कहना है- यह बात सही है कि इरफान को आईसीयू में इंफेक्शन के कारण भर्ती किया गया है। हम उनके बारे में लगातार समाचार देते रहेंगे। वे डॉक्टर के ऑर्ब्जेवेशन में हैं। वे अपनी दृढ़ संकल्पशक्ति के जरिये बीमारी से लंबे समय तक लड़ते रहे हैं। उनके शुभचिंतकों की प्रार्थना से वे जल्दी ठीक हो जाएंगे।
53 वर्षीय अभिनेता इरफान लगभग दो वर्ष से बीमारी से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड में उनका लंबा इलाज भी चला और वे लंबे समय तक फिल्मों से गायब भी रहे।
हाल ही में उनकी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई, लेकिन रिलीज के दूसरे ही दिन देश के अधिकांश शहरों में कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघर बंद हो गए, जिसका असर फिल्म के व्यवसाय पर पड़ा।
उम्मीद की जानी चाहिए कि यह बेहतरीन कलाकार जल्दी स्वस्थ होकर फिर से अपने अभिनय के जरिये फिल्मों को जगमगाएगा।