लॉकडाउन: ‘बेहद 2’ के बंद होने पर जेनिफर विंगेट का रिएक्शन, बोलीं- अच्छे दिन जरूर आएंगे...

Webdunia
मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (17:44 IST)
कोरोना वायरस के चलते सीरियल और फिल्मों का काम ठप्प पड़ा है। इस बीच सोनी चैनल ने अपने लोकप्रिय शो ‘बेहद 2’ को बंद करने का फैसला किया है। ऐसे में सीरियल अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाया है। इस पर शो की लीड एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट का रिएक्शन आया है।



हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जेनिफर विंगेट ने ‘बेहद 2’ के अचानक ऑफ एयर होने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें यकीन है कि जरूर इससे भी कुछ और बेहतर होगा और इससे बेहतर दिन आएंगे।



उन्होंने आगे कहा कि दर्शक शो को काफी पसंद कर रहे थे और माया का किरदार वास्तव में उनके दिल के करीब था, यह अंजाम तक नहीं पहुंच पाया, यह दुखद है। लेकिन, उन्हें उम्मीद है कि फैंस स्थिति और परिस्थितियों को समझेंगे।
 

जेनिफर ने यह भी खुलासा किया कि वे वैसे भी अगले महीने शो को बंद करने की योजना बना रहे थे और मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए टीम के लिए शो का क्लाइमैक्स शूट करना मुश्किल होता। वह कहती हैं कि शो को अभी बंद करना लॉजिकल भी है क्योंकि यह टीम की सुरक्षा का सवाल है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख