कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की राहें अलग हो गई हैं और इसका असर भी नजर आने लगा है। कपूर परिवार ने भी कैटरीना से दूरी बनाना शुरू कर दी है। कपूर परिवार का व्हाट्स एप पर एक ग्रुप है जिसमें तमाम कपूर्स जुड़े हुए हैं। कैटरीना कैफ को भी इससे जोड़ा गया था, लेकिन अब उन्हें हटा दिया गया है।