किम कार्दशियन और कान्ये वेस्ट लेने जा रहे हैं तलाक!

Webdunia
गुरुवार, 7 जनवरी 2021 (15:06 IST)
Photo : Instagram
हॉटनेस और अपनी बिंदास लाइफस्टाइल के लिए चर्चा में रहने वाली किम कार्दिशियन की पर्सनल लाइफ इन दिनों सुर्खियों में है और कहा जा रहा है कि वे अपने पति कान्ये वेस्ट से तलाक लेने जा रही हैं। दोनों के बीच संबंध ठीक नहीं है। इस बात को तब और हवा मिली जब किम का नया पोस्ट सामने आया। इसमें किम मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं और उनकी उंगली में वेडिंग या एंगेजमेंट रिंग गायब है। 
 
 
अलग-अलग 
बताया जा रहा है कि किम और रैपर कान्ये वेस्ट इन दिनों अलग-अलग रह रहे हैं। कान्या फॉर्म हाउस में हैं तो किम अपने चार बच्चों के साथ लॉस एंजिल्स में रह रही हैं। 
 
 
वकील किया हायर! 
किम और कान्ये के बीच अनबन की खबरें पहले भी आ चुकी हैं, लेकिन इस बार मामला गंभीर बताया जा रहा है। सुनने में आया है कि किम ने वकील भी हायर कर लिया है। लारा वासर नामक वकील किम की ओर से तलाक का मुकदमा लड़ेंगे। 
 
 
गौरतलब है कि किम ने कान्ये से 2014 में शादी की थी। इसके पहले दोनों का रोमांस भी चला था। वे हॉलीवुड में सेलिब्रिटी कपल हैं और दोनों की हर अदा पर फैंस की नजर रहती है। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख