कपिल शर्मा को मिल गया हॉट एक्ट्रेस का साथ

Webdunia
कपिल शर्मा जल्द ही टीवी पर अपना शो 'फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा' लेकर आने वाले हैं। 25 मार्च से शुरू होने वाले इस कॉमेडी शो का फॉर्मेट पूरी तरह से अलग होगा और कपिल के साथ ही उनके फैंस भी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं। 
 
खबर थी कि इसके शो में सबसे पहले गेस्ट फिल्म 'रेड' की टीम से अजय देवगन होंगे। शो के कई प्रोमो भी आ चुके हैं। शो की कास्ट में अब तक सिर्फ कपिल ही नज़र आ रहे हैं। लेकिन खबर है कि इसमें उनकी एक नई को-स्टार की एंट्री होने वाली है। 
 
खबर के मुताबिक कपिल के शो की नई को-स्टार नेहा पेंडसे होंगी। इनके अलावा चंदन प्रभाकर और किकू शारदा भी शो में को-स्टार्स होंगे। नेहा ने अपनी खुशी बयां करते हुए बताया कि मैंने शो की टीम से मुलाकात की है। अभी मेरा काम फिक्स नहीं है और ना ही मैं इसके बारे में ज़्यादा बात कर सकती हूं। मैं कपिल की बहुत बड़ी फैन हूं। मेरे लिए ये सपने के सच होने जैसा है। 
 
खूबसूरत नेहा का शो में लोगों को इंतज़ार है। नेहा को हम शो 'मे आई कम इन मैडम' में देख चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई हिंदी, तमिल, मलयालम, मराठी और तेलुगु फिल्मों में काम किया है। नेहा ने हाल ही में वजन कम कर अपना ट्रांस्फॉर्मेशन भी किया और वे पहले से ज़्यादा हॉट लगने लगी हैं। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख