सीरियल 'श्रीमद् रामायण' में 'रावण' का किरदार निभाएंगे निकितिन धीर, बोले- थोड़ा घबराया हुआ हूं...

WD Entertainment Desk
गुरुवार, 21 दिसंबर 2023 (16:23 IST)
Tv Show Shrimad Ramayan: सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन दर्शकों के लिए नया शो 'श्रीमद रामायण' लेकर आ रहा है, जिसका प्रीमियर 1 जनवरी, 2024 को होगा और यह हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। निकितिन धीर श्रीमद रामायण में 'रावण' का किरदार निभाने वाले हैं। 
 
इस किरदार को निभाकर निकितन रोमांचित हैं। निकितिन धीर ने कहा, मैं इस अवसर को पाकर बेहद सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैंने इस तरह के जीवन से भी बड़े किरदार के लिए वर्षों तक इंतजार किया। ये जीवन में एक बार आने वाला मौका है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by निकितिन धीर (@nikitindheer)

उन्होंने कहा, मैं थोड़ा घबराया हुआ हूं, लेकिन इससे मुझे बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिलती है और यह वह ईंधन है जिसकी मुझे इस बड़ी भूमिका के लिए जरूरत है। रावण का किरदार निभाना मेरे लिये एक चुनौती और एक उत्साहजनक अवसर दोनों है।
 
निकितिन धीर ने कहा, रावण का किरदार निभाना मेरे लिए एक रोमांचक यात्रा रही है। चरित्र की जटिलता, उसकी कहानियां और प्रेरणाएं, मुझे मानवीय भावनाओं की गहराई का पता लगाने की अनुमति देती हैं, और आपके टेलीविजन स्क्रीन पर रावण को जीवंत करने में मुझे अधिक खुशी नहीं हो सकती।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sony Entertainment Television (@sonytvofficial)

एक्टर ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर मैं रावण के व्यक्तित्व में उतरने, रावण द्वारा सामना की गई आंतरिक उथल-पुथल और संघर्षों पर प्रकाश डालने और हर बारीकियों में तीव्रता और प्रामाणिकता डालने के लिए उत्साहित हूं। यह सफर भावनाओं की एक बेमिसाल खोज का वादा करती है, और मैं दर्शकों को इस कालातीत महाकाव्य में प्रकट होने वाली भव्यता और नाटक को देखने के लिए शो के लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
 
उन्होंने कहा, जब हम रामायण जैसी कहानी सुनाने जाते हैं, तब वो एक जिम्मेदारी बन जाती है. हमारी पूरी टीम को इस बात का एहसास है। यही वजह है कि सीरियल के लेखक और क्रिएटिव टीम हर दिन इस बात का ख्याल रखती है कि ऐसा कुछ न दिखाया जाए, जिससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे. हम पूरे भक्ति भाव से ये कहानी बता रहे हैं।मेरे पापा पंकज धीर मेरे लिए बहुत खुश थे कि मुझे ये ऑफर मिला और मैं ये किरदार निभा रहा हूं।
Edited By : Ankit Piplodiya 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख