रेखा से हुई रिया चक्रवर्ती की तुलना, पति की खुदकुशी के बाद एक्ट्रेस को बना दिया गया था ‘नेशनल वैम्प’

Webdunia
सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (13:06 IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती के मीडिया ट्रायल पर कई सेलेब्स के रिएक्शन सामने आए हैं। कई स्टार्स ने रिया को सपोर्ट किया है। अब मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने रिया के मामले की तुलना दिग्गज एक्ट्रेस रेखा के मीडिया ट्रायल से की है।

चिन्मयी श्रीपदा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें रेखा की बायोग्राफी के कुछ अंश हैं। इस पोस्ट के जरिए चिन्मयी ने लोगों को ये बताने की कोशिश की है कि, जब 1991 में रेखा के पति मुकेश अग्रवाल ने आत्महत्या कर ली थी, तब कैसे रेखा को हर तरफ ‘डायन’ कहकर बुलाया जाने लगा था। यासर उस्मान द्वारा लिखी गई रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में बताया गया है कि रेखा को अपने पति मुकेश अग्रवाल की आत्महत्या के लिए कैसे दोषी ठहराया गया।

क्या लिखा है-

2 अक्टूबर को मुकेश ने आत्महत्या की थी। उन्होंने रेखा के दुपट्टे से फांसी लगाई थी। रेखा को मुकेश के डिप्रेशन के बारे में शादी के बाद पता चला था।

पूरे देश में witchhunt चला। देशवासियों ने रेखा को लेकर काफी बुरा कहा और उन्हें man eater तक कहा गया।

मुकेश की मां मीडिया के सामने रोईं और कहा- ‘वो डायन मेरे बेटे को खा गई। भगवान उसे कभी माफ नहीं करेगा।’

मुकेश के भाई अनिल गुप्ता ने कहा- ‘मेरे भाई रेखा से सच्चा प्यार करता था। वह उसके लिए कुछ भी कर सकता था। वह बर्दाश्त नहीं कर पाया जो रेखा उसके साथ कर रही थी, और अब वह क्या चाहती है, क्या उसकी नजर हमारी दौलत पर है?’

सुभाष घई ने कहा- ‘रेखा ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री के चेहरे पर कालिख पोत दी है, जो आसानी से नहीं धुलेगी। मुझे लगता है कि इसके बाद कोई भी इज्जतदार परिवार किसी भी एक्ट्रेस को अपने परिवार की बहू बनाने से पहले 4 बार सोचेगा। अब रेखा का करियर भी खत्म ही समझो। कोई भी समझदार डायरेक्टर रेखा को अपनी फिल्मों में नहीं लेगा क्योंकि ऑडियंस अब कभी रेखा को ‘भारत की नारी’ या ‘इंसाफ की देवी’ के तौर पर स्वीकार नहीं करेगी।

अनुपम खेर ने कहा- ‘रेखा अब एक नेशनल वैम्प बन चुकी हैं। मुझे समझ नहीं आ रहा कि अगर वह मेरे सामने आ गईं तो मैं कैसे रिएक्ट करूंगा।’

मुकेश की आत्महत्या केस के लिए मीडिया में ‘द ब्लैक विडो’, ‘मुकेश के सुसाइड के पीछे का भयानक सच’ जैसी हैडलाइन्स लिखी गईं। दिल्ली की हाई सोसाइटी और बॉम्बे की फिल्म इंडस्ट्री ने मुकेश अग्रवाल की मौत के लिए रेखा की निंदा की। 1990 से 2020 तक, 30 साल हो गए हैं और वैसा ही केस, वैसा ही रिएक्शन।

चिन्मयी ने इसे शेयर करते हुए लिखा- ‘यह अविश्वसनीय है कि रेखा कैसे इससे बचीं।’

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख