पंकज त्रिपाठी ने ‘सैक्रेड गेम्स 2’ के इस सीक्वेंस को बताया करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस

Webdunia
शुक्रवार, 2 अगस्त 2019 (15:59 IST)
नेटफ्लिक्स के लोकप्रिय शो ‘सैक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ‘गुरुजी’ के किरदार में नजर आएंगे, जो गणेश गाइतोंडे के तीसरे बाप के रूप में भी जाने जाएंगे। इस सीजन में पंकज ने 11 मिनट का एक मोनोलॉग वन-टेक शॉट दिया है, जिसे वह अपने अब तक के करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण सीक्वेंस मानते हैं।
 
उस सीक्वेंस के बारे में पंकज ने बताया, “‘सैक्रेड गेम्स 2’ में एक सीन करने के दौरान वन-टेक में मुझे एक मोनोलॉग कहना था, जो कि मेरे लिए अब तक का सबसे चुनौतीपूर्ण शॉट था।”
 
पंकज ने आगे कहा, “वह एक जादुई अनुभव था और उस खास सीन के शूट के लिए मुझे काफी वक्त देना पड़ा। मुझे याद है कि अनुराग ने मुझे फिर से इसे बोलने के लिए कहा था, तब तक किसी को नहीं पता था कि यह इतना लंबा खिंचेगा।”
 
गौरतलब है कि दूसरे सीजन में कुब्रा सैत और राधिका आप्टे जैसे सितारे नजर नहीं आएंगे। वहीं, इस सीजन में कल्कि कोचलिन और रणवीर शौरी जैसे एक्टर्स की एंट्री होने जा रही है।

देखें ट्रेलर-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in) on


 
‘सैक्रेड गेम्स 2’ 15 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
(Photo: Instagram)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख