बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में खबर आई थी कि 'किंग' के सेट पर एक्शन सीक्वेंस करते वक्त शाहरुख खान घायल हो गए।
वहीं अब 'किंग' में एक और एक्टर की एंट्री हो गई है। स्लो मोशन किंग के नाम से मशहूर राघव जुयाल भी फिल्म 'किंग' में नजर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में वह जैकी श्रॉफ के बेटे का किरदार निभाएंगे। जैकी श्रॉफ फिल्म में विलेन का किरदार निभा रहे हैं।
खबरों के अनुसार फिल्म के अधिकांश हिस्से की शूटिंग हो चुकी है और बचे हुए दृश्यों पर काम अक्टूबर में शुरू होगा। राघव जुयाल भी अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर चुके हैं।
फिल्म 'किंग' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ, सुहाना खान, रानी मुखर्जी, अरशद वारसी और अभय वर्मा जैसे कई सितारे शामिल हैं। 'किंग' 2 अक्टूबर, 2026 पर रिलीज हो सकती है।