एक था टाइगर... सलमान और कैटरीना के होने के बावजूद क्यों नर्वस हैं अली अब्बास जफर

Webdunia
इस साल की सबसे ज्यादा इंतज़ार की जाने वाली फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' की शूटिंग जल्द ही खत्म होने वाली है। सलमान खान-कैटरीना कैफ की जोड़ी द्वारा अभिनीत इस फिल्म में 'एक था टाइगर' से भी ज़्यादा एक्शन पैक्ड सीन होने का दावा किया गया है। इसके लिए फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर की बातों से झलक गया कि सलमान से ज़्यादा तो वे नर्वस हैं। 
 
फिलहाल फिल्म के क्लाइमैक्स की शूटिंग अबु धाबी में चल रही है। इस बारे में निर्देशक ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 10000 फायर शूट करने के लिए तैयार है.. टाईगर ज़िंदा है... पागलपन शुरू... 
 
निर्देशक ने यह भी बताया कि अभी 22 दिनों की शूटिंग और बाकी है। रोशनी से भरे खूबसूरत सेट का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि आखिरी  22 दिन बचे हैं... टाइगर ज़िंदा है.. कल से शुरू होने वाले क्लाइमैक्स की शूटिंग के लिए बेहद उत्सुक और नर्वस.. 
 
2012 में आई 'एक था टाईगर' को कबीर खान ने निर्देशित किया था। इसका सीक्वल 'टाइगर ज़िंदा है' 22 दिसंबर, 2017 को रिलीज़ होने वाली है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख