कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के दिन यह है सलमान खान का प्लान

Webdunia
गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (12:33 IST)
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी पर हर किसी की निगाह टिकी हुई हैं। दोनों 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेने वाले हैं। इस रॉयल वेडिंग में बॉलीवुड के कई सेलेब्स शिरकत करने वाले हैं। लेकिन कैटरीना कैफ के खास दोस्त सलमान खान इस शादी में शामिल नहीं हो रहे हैं। 

 
सलमान खान ने बीते दिनों अपने एक पोस्ट में बताया था कि वह 10 दिसंबर को इंटरनेशनल एरीना परेड में भाग लेने के लिए साउदी अरब की राजधानी रियाद जा रहे हैं। वहीं 9 दिसंबर को सलमान को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया है। 
 
सलमान खान ने एयरपोर्ट से कैटरीना और विक्की कौशल की शादी के दिन रियाद के लिए उड़ान भर ली है। सलमान रियाद में दबंग टूर का हिस्सा होंगे। वहीं अक्षय कुमार भी कैटरीना की शादी में शामिल होने की बजाए रियाद पहुंच चुके हैं।
 
कैटरीना और विक्की की शादी में शामिल होने के लिए सलमान खान की बहन अर्पिता और अलवीरा का नाम भी सामने आ रहा था। लेकिन अब एक इंटरव्यू के दौरान अर्पिता ने इन खबरों पर विराम लगा किया है। अर्पिता खान ने कहा कि हमें आमंत्रित ही नहीं किया गया है, तो हम कैसे जाएंगे?
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख